गुरुवार, 14 मई 2009

मंदी के दौर में मंहगा होता सोना

मंहगाई के दौर में जहां आंकड़े मंदी को बयान कर रहे हैं, वहीं कीमती धातु सोना

 

तो इस समय आसमान की बुलंदियों का छू रहा है। एक तो समय है शादी ब्याह का और सोने में चल रही तेजी से आलम यह है कि खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों का हाल बेहाल है। शादियों के मौसम में बिना गहनों के कैसे निभाएं अपने रिश्तों का अपनत्व, कई रिश्ते तो इतने करीब के होते हैं कि क्या कहें। कहीं छोटी बहन का ब्याह होता है तो कहीं भाभी की मुंह दिखाई। सोने के बिना यह सारी रस्में अधूरी जान पड़ती हैं। मन को भाने वाली कोई भेंट देने का इच्छुक मन इसकी कीमत से इस कदर व्यथित हो चला है कि अपने पुराने गहने देकर नए गहने की कीमत अदा करने को मजबूर कर देता है।

जिनके घर में बेटी को विदा करना है या बहू को लाना है, उनलोगों को तो सोने की इस तेजी का सामना करना ही पड़ रहा है। इसकी चमक जैसे-जैसे आसमां को छू रही है, वहीं लोग इसमें निवेश करने को आतुर हैं। चाहे तेजी का यही रुख रहे, पर लोगों को तो खरीदना ही होगा। इस तेजी में मारा जाता है तो आम आदमी, जहां इस तस्वीर का दूसरा पहलू देखने में आता है सोने की इस तेजी की बहती गंगा में हाथ धोने के लिए सर्राफा बाजार में भारी भीड़ रहती है और वे लोग खरीदकर नहीं बल्कि बेचकर पूंजी बनाने में लगे हुए हैं। सोने में मौजूदा तेजी सट्टेबाजी के कारण भी उछाल मार रही है।
कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय
या पाय बौराय नर, वा खाये बौराय
इस पंक्ति को चरितार्थ कर रहा है।

 

13 टिप्‍पणियां:

  1. Beautiful blog with a timely and relevent question.Welcome to Hindi blog dunia.
    I suggest you to right on social changes and prospects.
    Being a lady you can go to the depth of the problems and find the required results.
    With best wishes
    Dr.Bhoopendra,Rewa MP

    जवाब देंहटाएं
  2. मन को छूने वाले शब्दों के भाव........
    और बात सोने की...बहुत खूब..

    शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  3. bahut achche evam saral shabdon men apne saamayik vishaya par likha hai.badhai evam shubhkamnayen.
    Poonam

    जवाब देंहटाएं
  4. हिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है....

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर.हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मेरे ब्लोग पर भी आने की जहमत करें।

    जवाब देंहटाएं
  7. आप का यह ब्लाग पढ़ के मै बहुत ही प्रसन्ना हुआ भगवान हमारे सरीर में पाए जाते है यदि मन साफ है तो भगवान जरुर मिलेंगे जय माता दी sanketmani tripathi visit our site http://www.sanketmani.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं