मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

चाँद को भाये ....















हथेलियों पे
मन्‍नतों की मेंहदी
चाँद को भाये !
....
चौथ का चाँद
साक्षी बने जब भी
निर्जला प्रेम !
....
सुहागन का
विश्‍वास लिये आता
चौथ का चाँद !
....
चौथ का व्रत
अखंड सौभाग्‍य दे
सुहागन को !
....
करवा चौथ
चाँद को देखकर
हर्षाये मन !
....
सौभाग्‍य दीप
प्रज्‍जवलित कर
पूजूँ चाँद को !