राष्ट्रीयकृत बैंको ने बेहतर सेवा देने की वचनबद्धता के साथ लोगों को नित नई सुविधाओं से परिचित कराया, ताकि अकाउंट होल्डर्स हर तरह से अपने धन को सुरक्षित रख सके और वक्त पड़ने पर अपने धन का सदुपयोग कर सके। आधुनिकता के इस दौर में बैंको ने कुछ वर्षों से एक सुविधा प्रदान की है वह है एटीएम (ऑटोमेटिक टेलर मशीन)। इसे हमने अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर लिया है। जैसा कि आप जानते हैं कि हर चीज में कुछ अच्छाइयां हैं तो कुछ बुराइयां भी हैं और इस कार्ड के साथ भी कुछ ऐसी ही बात लागू होती है। इसका उपयोग किस तरह करना है इसकी जानकारी कम पढ़े-लिखे लोगों के पास नहीं होती। साथ ही साधारण ओहदे पर पदस्थ लोगों को भी इसका उपयोग करने में असुविधा होती है, या उपयोग करने में वह अक्सर असावधानी बरतते हैं और अपनी जमा राशि की निकासी के लिए दूसरों की मदद लेते हैं, जो सही नहीं है। आपने थोड़ी भी असावधानी बरती और अपने कोड का उपयोग करने के बाद उसे उसी स्थिति में छोड़ दिया तो भी आपको अपनी जमा राशि को खोने में देर नहीं लगेगी। जब तक वह फिर से कार्ड का उपयोग नहीं करता तब तक उसे इस बात की जानकारी नहीं होती कि उसके खाते से पैसा निकाला जा चुका है। बैंक से शिकायत करने पर उसका कोई लाभ नहीं होता। अब इतना ही कहा जा सकता है यदि इस सुविधा का लाभ लेना है तो कृपया इसके उपयोग का सही तरीका जानकर ही उपयोग करें, ताकि अपने धन की सुरक्षा ख़ुद कर सकें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें