सोमवार, 25 जनवरी 2010

राष्‍ट्र गीत कोई ....









आओ मिलके

करने चलें नमन,

तिरंगा

भारत मां की शान में

लहरा रहा

राष्‍ट्र गीत कोई बच्‍चा

सच्‍चे मन से गा रहा ।

गणतन्‍त्र दिवस की शुभकामनाएं

बुधवार, 20 जनवरी 2010

सच्‍चाइयों की बस्तियां ....


संवेदनाओं के शिखर अब ढहने लगे हैं,

नयनों में भी अश्‍को की छटपटाहट है ।

सच्‍चाइयों की बस्तियां वीरान हैं जबसे,

झूठ की ऊंची इमारतों में जगमगाहट है ।