बुधवार, 16 दिसंबर 2009

इक सुराख से ....







हर कश्‍ती का ख्‍वाब होता है समन्‍दर,

पर हर कश्‍ती डरती है इक सुराख से ।

मानव तन पे अभिमान जीते जी कितना,

अंत होता तन का तो बन जाता राख ये ।

14 टिप्‍पणियां:

  1. वाकई एक सुराख पूरी कश्ती को डुबो देती है
    बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  2. इक सुराख काफी है...

    सुनदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. यथार्थपूर्ण रचना

    कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये
    वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
    डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
    इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना
    और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ज्ञानवर्धक रचना..... बेहतरीन प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  5. अजय जी, आपका बहुत-बहुत आभार, वर्ड वेरीफिकेशन भरने में बहुत दिक्‍कत होती है ऐसा मेरा स्‍वयं का भी मानना है, परन्‍तु ध्‍यान ही नहीं गया कि यह मेरे द्वारा बन्‍द नहीं किया गया है, अब इसे मेरे द्वारा हटा दिया गया है ।

    जवाब देंहटाएं