गुरुवार, 4 अक्तूबर 2012

एक बांध सब्र का ...

दर्द की भाषा कभी पढ़ी तो नहीं मैने
बस सही है हर बार
एक नये रंग में
उसी से यह जाना है
ये दर्द जब भी होता है
किसी अपने को तो
कई बार हमारी आंखों से भी
बह निकलता है
इसकी पीड़ा से जब व्‍याकुल होता है
हमारा ही कोई स्‍नेही तो हम भी
दर्द की अनुभूति करते हैं
मन ही मन उसका पैमाना तय करते हैं
...
लेकिन यह भी सच है
अपने हिस्‍से का दर्द हमेशा
खुद को ही सहना होता है
तभी तो हर मन में होता है
एक बांध सब्र का
जिसमें होते हैं कुछ हौसले
कुछ उम्‍मीदें कुछ समझौते
जिन्‍हें मजबूती देता है विश्‍वास
जिससे बुलंद होता है
हर एक अहसास
...

19 टिप्‍पणियां:

  1. होय पेट में रेचना, चना काबुली खाय ।

    उत्तम रचना देख के, चर्चा मंच चुराय ।

    जवाब देंहटाएं
  2. दर्द जब गहरा हो,तो आँखों की नदी भी सूख जाती है

    जवाब देंहटाएं
  3. दर्द जब गहरा हो,तो आँखों की नदी भी सूख जाती है

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी यह बेहतरीन रचना शनिवार 06/10/2012 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. यह सही है कि अपना दर्द स्वयं को ही सहना पड़ता है , मगर कई बार ऐसा होता है कि संवेदनशील व्यक्ति उस दर्द से गुजारने वाले से ज्यादा दुखी होता है ...बहुत कुछ अपनी संवेदनाओं पर भी निर्भर है !
    दर्द और सोच की गहन अभिव्यक्ति !

    जवाब देंहटाएं
  6. सही है....हर दर्द स्‍वयं झेलना होता है....मगर कभी-कभी भावनाओं का संबल मि‍लता है तो दर्द कुछ हल्‍का महसूस होता है..

    जवाब देंहटाएं
  7. हर एक के मन में दर्द का एक बांध भी होता है .... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  8. सबके हिस्से के दर्द सबको खुद सहने पडते हैं …………सुन्दर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  9. तभी तो हर मन में होता है
    एक बांध सब्र का
    जिसमें होते हैं कुछ हौसले
    कुछ उम्‍मीदें कुछ समझौते
    जिन्‍हें मजबूती देता है विश्‍वास
    जिससे बुलंद होता है
    हर एक अहसास

    bahut khub kaha apne

    जवाब देंहटाएं
  10. जब आँखों की नदी सूखती है तो परिवर्तन का दौर शुरू हो जाता हैं .....

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत दिनों बाद ब्लाग पर आना हुआ। पहले की ही तरह आपकी रचनाएं बेहतरीन हैं। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  12. अपने हिस्‍से का दर्द हमेशा
    खुद को ही सहना होता है
    ....sahi bat....

    जवाब देंहटाएं
  13. दर्द हद से गुज़र जाये तो मुस्कान बन जाता है
    अच्छा खासा बावला भी इंसान बन जाता है

    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति | आभार

    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं