शुक्रवार, 26 जून 2009

नकली नोटों से सावधानी ऐसे बरतें . . .


वैसे तो इन दिनों नकली नोटों से सावधानी बरतने के सम्‍बंध में कहा ही जा रहा है, खासतौर पर यदि यह नोट 1000 और 500 के हों तो ध्‍यान देना भी चाहिए, फिर भी छोटी-छोटी बारीकियां जिन पर यदि थोड़ा ध्‍यान दे दिया जाये तो, होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है, ऐसी ही जानकारी आप सबके सामने है जो कि एक समाचार-पत्र में प्रकाशित हुई थी।

4 टिप्‍पणियां:

  1. समाचार पत्र से सब कहां सावधान हो पाते हैं। समाचार पत्र के जरिए ही तो जाल में फंस जाते हैं। http://jhhakajhhaktimes.blogspot.com/2009/06/blog-post_23.html पर यहां भी न फंसें और सावधान रहें

    जवाब देंहटाएं
  2. बैंको मे जनता के लिये प्रशिक्षन शिविर लगाने चाहिये

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी जानकारी देने का शुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं
  4. सदा जी।
    आपने बहुत अच्छी जानकारी दी।
    एक विशेष बात और है कि 100, 500 और 1000 के नोट में सरक्षा पट्टी मे 6 टिकली नजर आती हैं तथा 5 10, 20 के नोटों में 5 टिकली दिखाई देती हैं।
    यदि इनकी संख्या कम या अधिक हो तो नोट अवश्य ही नकली होगा।

    जवाब देंहटाएं