बुधवार, 22 जुलाई 2009

भारत रत्‍न डा. कलाम के साथ निन्‍दनीय व्‍यवहार


भारत रत्‍न पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम के साथ यहां इन्दिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अमरीकी एयरलाइंस द्वारा जबरन जांच किये जाने के मामले को पूरे तीन महीने तक दबा कर रखा गया डा. कलाम कुछ दिनों पहले अमरीकी एयरलाइंस कांटिनेंटल एयरलाइंस से नेवार्क जा रहे थे लेकिन जब वह विमान में सवार होने के लिये एयरो ब्रिज की ओर बढ़े तो एयरलाइंस के अधिकारियों ने उन्‍हें पंक्ति में खड़े होने को कहा, इस पर उनके साथ आए अधिकारियों ने एयरलाइंस के कर्मचारियों को पूर्व राष्‍ट्रपति के बारे में जानकारी दी जिसे सुनकर भी अनसुना कर दिया गया और डा. कलाम के पर्स, मोबाइल निकलवा लिये उनके जूते भी उतरवाकर जांच की और फिर उन्‍हें विमान में सवार होने दिया।

इस बारे में जो कोई भी सुनता है व पढ़ता है उसे चोट पहुंचती है पूरे देश में उनकी लोकप्रियता से कोई भी अछूता नहीं है फिर भी ऐसे गणमान्‍य ना‍गारिक के साथ ऐसी हरकत होना विचारणीय हो जाता है पूरे देश में कांटिनेंटल एयरलाइंस की इस हरकत की आलोचना की जा रही है परन्‍तु इनका कहना है कि डा. कलाम को सुरक्षा जांच में छूट नहीं है, वे भारत में अपनी एयरलाइन्‍स चला रहे हैं और अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा के नियमों की बात कर रहे हैं। परन्‍तु उन्‍हें किसके साथ कैसा व्‍यवहार करना है इसका ध्‍यान तो रखना ही होगा, सरकार को भी ऐसे मामलों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतना चाहिए ताकि भविष्‍य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

3 टिप्‍पणियां: